बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
बाबा केवल राजकीय मेला स्थगित
समस्तीपुर जिले पटोरी प्रखंड अन्तर्गत इन्द्रवाङा स्थित बाबा केवल स्थान राजकीय मेला समिति ने यह निर्णय लिया है कि मेला को अगले निर्णय तक स्थगित किया जाता है, मेला समिति सचिव व विकासशील इन्सान पार्टी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अर्जुन सहनी ने सहनी समाज के लोगों से अपील किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए बाबा केवल स्थान मेला के दौरान बली ना दे और इसका क्षेत्र ,समाज मे व्यापक प्रचार प्रसार करे।