*बारिश ने किया गेहूं क्रय केंद्र का बुरा हाल
*
कानपुर घाटमपुर मे बीते 24 घंटे के दरमियान जबरदस्त बारिश में घाटमपुर मंडी समिति स्थित गेहूं क्रय केंद्र का बुरा हाल कर दिया. जहां खुले में रखा गेहूं सड़ने की कगार में पहुंच गया. वहीं गेहूं क्रय केंद्र के आसपास फैली गंदगी और कीचड़ ने किसानों एवं आने जाने वालों का बुरा हाल किया हुआ है. बारिश मे जमीन में पड़ा गेहूं भरे पानी में के चलते सड़ गया. जिससे निकलने बैठने वालों को एवं गेहूं बेचने आए किसानों का बुरा हाल किया हुआ है. वही बरसात प्रारंभ होने के बाद भी खरीद पूरी ना होने के चलते अभी भी गेहूं की बोरियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली गेहूं लिए हुए खड़ी हैं. जिनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है. मौके पर मिले कुछ अपने को किसान बताने वाले लोगों के गेहूं शाम के शाम के 7:00 बजे गेहूं क्रय केंद्र में उतरते दिखे।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट