*बाल दिवस पर याद किए गए चाचा नेहरू*
14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर मनाए जाने वाले बाल दिवस के उपलक्ष्य में तहसील क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में चाचा नेहरू को याद करते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए, इस में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, तहसील क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न प्रकार के खेलकूद आयोजित किए गए, वहीं कई विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के कंपटीशन गेम्स खेले गए,इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, साथ ही विद्यालय अध्यापकों द्वारा चाचा नेहरू के जीवन पर बच्चों को बताया गया। कानपुर से जिला ब्यूरो चीफ विपिन कुमार की रिपोर्ट