बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
बिजली ने ली 55 वर्षीय महिला की जान, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।
समस्तीपुर(बिहार):- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खदियाही के बरगद पेड़ के नजदीक बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 11000 वोल्टेज के तार की चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला रतिया देवी की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने खोकसाहा- हरिचक पथ को जाम कर दिया। आपको बता दूं कि उक्त महिला घास काटने के लिए खेत में गई थी। जहां बिजली का तार पूर्व से ही टूटकर गिरा हुआ था। सूचना मिलते ही प्रशासन दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया एवं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया गया। प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है।