*बिजली में चिपकने से प्राइवेट लाइनमैन की हुई मौत,
*
कानपुर नरवल थाना क्षेत्र के पाली में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक प्राइवेट लाइनमैन को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा,
मृतक युवक का नाम मंजिल उर्फ छोटे सनाप बुद्धू उम्र 32 वर्ष निवासी पाली था, मृतक युवक के तीन बेटी व 2 पुत्र है, मृतक युवक बिजली विभाग में प्राइवेट लाइनमैन की हैसियत से कार्य करता था, लेकिन आज दिनांक आज के तारीख 18/07/2021 लाइन खराब होने की वजह से लाइट के खंभे पर चढ़कर हुए फेरियल को सही कर रहा था, तभी अचानक लाइट आ जाने के कारण बिजली में चिपकने से मौके पर ही मौत हो गई, परिजनों वह स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के द्वारा भारी लापरवाही पर आक्रोश है, घर के परिजनों व स्थानीय लोगों ने मृतक का शव लेकर बिजली विभाग के खिलाफ धरने पर बैठ गए, घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद,
*कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट*