बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
ढड्ढा गांव स्थित बिजली पोल पर कार्य कर रहे बिजली कर्मी मनीष कुमार ,उम्र 22 वर्ष ,ग्राम गौसपुर, बंगरा समस्तीपुर की जान एकाएक बिजली कनेक्शन दे देने एवं संवाद हीनता के कारण चली गई। इसके संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ से दूरभाष पर संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि संबंधित कर्मी बजाज कंपनी प्रोजेक्ट का था ।बिजली का कार्य बजाज कंपनी को ठेका पर दिया गया था। संवाद हीनता के कारण ढरहा के बदले ढड्ढा के पोल पर चढ़ गया। एकाएक लाइन चालू हो जाने के कारण संबंधित कर्मी मनीष कुमार की जान चली गई ।उचित मुआवजा के लिए विभाग को प्रेषित किया गया है। इन्हें चार लाख की राशि मुआवजा के लिए दिया जाएगा।