बिथान थाना के फुहिया में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, ग्रामीणों ने खधेर कर दो को दबोचा, जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंपा

0
709

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के सलहा चंदन पंचायत के फुहिया में अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया । वहीं सूत्रों द्वारा युवक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। घायल युवक की पहचान बिंदेश्वरी महतो के पुत्र 38 वर्षीय राजीव कुमार के रूप में हुई है। वहीं सुबह चलने की आवाज सुनकर जुटे ग्रामीणों ने पीछा करते हुए गोली मारकर भाग रहे दो अपराधियों को दबोच लिया। दोनों को पकड़ने के बाद जमकर पिटाई करते हुए इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई । वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी अपराधियों को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती । वहीं गोली लगने से घायल राजीव कुमार को आनन फानन में पीएचसी में कराया भर्ती । जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक राजीव को किया गया रेफर । वहीं जख्मी युवक के पीठ में बाईं साइड में दो गोली लगी है।वहीं ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए अपराधी बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के पीरनगर एवं चेलखी गांव निवासी के रूप में बताए जा रहे। वहीं इस घटना के सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया है कि दोनों अपराधियों ने यह स्वीकार किया है कि राजीव की हत्या के लिए उन्हें 50 हजार की सुपारी दी गई थी। वैसे गिरफ्तार अपराधियों ने खबर लिखे जाने तक सुपारी देने वाले किसी का नाम नहीं बताया है। सूत्रों ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों की संख्या पांच छः थीं । सभी यहाँ तक पैदल ही आए थे। मौके पर पहुंची बिथान थानाध्यक्ष संतोष कुमार , हसनपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी सहित पुलिस बल ने इलाज के बाद अपराधियों को अपने साथ बिथान थाना ले गए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here