*बिधनू-गोष्ठी मे किसानों के हर प्रश्न का दिया उत्तर*
*पायनियर धान की खूबियां बताते हुए किया दोगुनी उपज का किया दावा*
नर्वल/कानपुर,जनपद कानपुर नगर के विकास खंड बिधनू क्षेत्र के दलेलपुर गांव में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें किसानों को संकर प्रजाति के धान 27 पी 37 पायनियर के बारे में जानकारी दी गई, जानकारी देते हुए किसानों से यह दावा किया गया कि अन्य प्रजातियों की अपेक्षा इस प्रजाति के धान का बीज प्रयेग करते हुए किसान वर्तमान से दोगुनी उपज ले सकते है, कंपनी से आए विशेषज्ञों ने गोष्ठी मे फसल की क्रॉप कटिंग और मडाई कराने की प्रदर्शनी कर के भी दिखायी,
इस अवसर मे कंपनी के अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पायनियर कंपनी की ओर से लॉन्च की गई यह धान की इस नवीन प्रजाति ने इस वर्ष उत्पादन के क्षेत्र में अपना रिकॉर्ड बनाया है, बताया कि इस वर्ष प्रदर्शन में काफी बेहतर परिणाम मिल रहा है, जिसके चलते विकास खंड स्तर पर कंपनी की ओर से प्रदर्शन आयोजित कराए जा रहे हैं,जिनमें अच्छी फसल पैदा करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया जा रहा है, इस अवसर पर कृष्ण कुमार, पुनीत यादव व अंकित कुमार ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए, जब कि क्षेत्र से आए प्रगतिसील किसानों ने धान के साथ अन्य फसलों व प्रजातियों पर भी चर्चा की एवं कृषि विशेषज्ञों से फसलों में लगने वाले कीट और रोग से बचाव संबंधी जानकारी ली,उन्होने फसल की बेहतर उपज कैसे पाएं जैसे मुद्दों पर भी बात की, इस अवसर पर किसानों की फसल बीज व बीमारी से सम्बंधित हर प्रश्न का विशेषज्ञों हर प्रश्न का जवाब देते हुए किसानों को संतुष्ट किया। कानपुर से ब्यूरो चीफ विपिन कुमार की रिपोर्ट