*बिधनू- पुलिस चौकी मे चोरी, पुलिस को खुला चैलेंज*
*पुलिस चौकी में धावा बोल उड़ा ले गए सरकारी पिस्टल और कारतूस*
:-
*पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर कबाड़ी की दुकान के सामने तोड़ा संदूक*
*सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी आउटर ने चौकी इंचार्ज को किया निलंबित*
नर्वल/कानपुर। जनपद कानपुर नगर के विधनू थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी न्यू आजाद नगर मे बीती रात चोरो ने धावा बोलते हुए सरकारी पिस्टल व कारतूस सहित अन्य सामान पार कर ले गए,यह खबर को पढ़ने के बाद आप भी सतर्क हो जाये और कानपुर पुलिस के भरोसे बिल्कुल न रहे, जब पुलिस अपने चौकी मे चोरी की घटना को नही रोक पायी तो कानपुर पुलिस आपके घर-दुकान सहित आप की रक्षा क्या कर पाएगी, बिधनू मे पुलिस चौकी के अंदर चोरी की खबर पाकर मौके पर एसपी आउटर समेत अन्य अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम की सहायता से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाते हुए चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है,
जानकारी के अनुसार जनपद कानपुर नगर के दक्षिणी जोन मे स्थिति बिधनू थाना क्षेत्र की न्यू आजाद नगर चौकी में देर रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि पुलिस के घर मे ही चोरी की घटना को अंजाम देते हुए कानपुर पुलिस की कार्य प्रणाली को खुला चैलेंज करते हुए पुलिस को आईना दिखा डाला, देर रात चौकी में मौजूद चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडेय समेत अन्य पुलिस कर्मी गहरी नींद सो रहे थे और इधर डर के आगे जीत वाला सॉफ्ट ड्रिंक पीकर आये चोरों ने पुलिस कर्मियों की बैरक में धावा बोला और वहां पर रखी पिस्टल, दस कारतूस समेत सन्दूक भी उठा ले गए और पुलिस चौकी से पचीस मीटर की दूरी पर एक कबाड़ी की दुकान के सामने सन्दूक को तोड़ते हुए उसमे रख्खे पुलिस के कपड़े आदि समान को निकालते हुए वहीं पर जला दिए, पुलिस चौकी में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया, सूचना पर पहुंचे एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह सीओ घाटमपुर तेज बहादुर सिंह समेत थाना प्रभारी बिधनू योगेश कुमार सिंह ने जांच करते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और घटना स्थल निरीक्षण करते हुए साक्ष्य एकत्रित किए गए,पुलिस चौकी के अंदर हुई चोरी की घटना के बाद आईजी व एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडेय को निलंबित करते हुए पांच सदस्यी जांच टीम बनाई, ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की बात कही गयी है। कानपुर से जिला ब्यूरो चीफ विपिन कुमार की रिपोर्ट