बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
दिनांक 2/2 /2020 को 2:00 बजे से अपराहन में बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल रोसड़ा के कैंपस में माननीय डॉक्टर सतीश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में अभिभावक ,शिक्षा प्रेमी एवं विद्यालय प्रबंधन के बीच एक शिक्षा संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। समस्तीपुर जिला के रोसड़ा में इस प्रकार के इकलौता विद्यालय खुलने से स्थानीय लोगों में अपने वार्डस को इस विद्यालय में नामांकन हेतु काफी उत्साह देखा गया। बिरला विद्यालय के रीजनल मैनेजर मिस्टर विजय आनंद से अभिभावकों एवं शिक्षा प्रेमियों के द्वारा विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के सफल संचालन एवं विभिन्न प्रकार के एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के संबंध में तरह तरह के प्रश्न किए गए। मिस्टर विजय आनंद एवं विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों द्वारा अभिभावकों के मन में विद्यालय के संबंध में उत्पन्न हो रहे तरह-तरह के सारे प्रश्नों का सफलतापूर्वक जवाब दिया गया। उनके उत्तर से सभी अभिभावक एवं शिक्षा प्रेमी संतुष्ट दिखे। बताते चलें कि विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया सीट कम रहने के कारण यथाशीघ्र पूर्ण होने वाली है। इस शैक्षिक सत्र का संचालन अप्रैल के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होना तय है। मौके पर पूर्व प्राचार्य शिव शंकर प्रसाद सिंह, डॉक्टर नीतीश कुमार, डॉ समीक्षा सोनी ,NAC news प्रदेश अध्यक्ष श्री सिकंदर राय, प्रोफेसर रामबिलास राय ,उमेश चौधरी, राज मनी नंदन, रविंद्र नायक, विनोद देव, संजय चौधरी, संजय सिंह अधिवक्ता, प्रवीण मुखिया, विनय कुमार राय, फुल कुमार राय, अनिल कुमार राय, राम पुकार राय एवंं अन्य अभिभावक उपस्थित थे।