Home बिहार बिहार के कई हिस्सों में बारिश की संभावना

बिहार के कई हिस्सों में बारिश की संभावना

0
277

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः

बिहार पटना- बताया जा रहा है कि आगामी 48 घंटे तक प्रदेश में हल्की बारिश के आसार हैं।दक्षिण-पश्चिमी बिहार में बारिश की संभावना बनी हुई है । पश्चिमी विक्षोभ के चलते साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन जाने से यह स्थिति बनी हैं। एक-दो जगहों पर ठनका गिरने की भी आशंका भी जताई जा रही है। साइक्लोनिक असर हाेने की वजह से दिन का तापमान कम हो सकता है। हालांकि, रात के तापमान में कोई परिवर्तन न होने के संकेत हैं। इससे पहले रविवार को दिन भर धूप व छांव का खेल चलता रहा। फिलहाल धूप व छांव के इस खेल में दिन के तापमान में अच्छा खासा इजाफा हुआ।पटना में अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात का तापमान पूरे प्रदेश में सामान्य से अधिक रहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here