एफ एम चेनल के माध्यम से बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे करबद्ध प्रार्थना,अर्चना विनती की है कि हम पुलिस वाले हमेशा जान जोखिम में डालकर सदैव आपकी सेवा में तत्पर हैं। आप सिर्फ इतनी ही मदद कीजिए कि अगले 20 दिनों तक (एक दिन आपका शुभ शुभ बीत चुका है) बिना आकस्मिक वजह के बिना आपात स्थिति के घर से बाहर नहीं निकलेंगे। हमसब जानते हैं कि यह प्राण बचाने का सबसे सस्ता और आसान उपाय है। इटली और स्पेन के लोगों ने लाकडाऊन को गंभीरता से नहीं लिया फल आपके सामने है। अपने देश की परिस्थितियों से हम सबलोग परिचित हैं। सिर्फ बचने का अंतिम मार्ग है।
अभिजीत कुमार
एन० ए० सी० न्यूज़ चैनल
ब्यूरो मगध प्रमण्डल – गया (बिहार)