नवादा जिला के मेसकौर में रविवार को मेसकौर प्रखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित दूसरा मरीज पाया गया। जिससे जिला सहित पूरे प्रखंड और प्रशासन में हलचल मच गया। जिसमें बहादुरपुर गांव के 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया। लोगो को घरों में ही रहने का सलाह दिया गया है। इधर नवादा जिला पद अधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद एस ने स्वंय आकर बहादुरपुर गांव का जायजा लिया और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूरे गांव को थर्मल स्केनर के जरिए जांच करवाया गया।
डीएम और एसपी ने प्रखंड प्रशासन को पूरी तरह से सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया एवं बहादुरपुर के अगल-बगल सभी गांवों को तीन किलो मीटर तक पूरी तरह से सील रखने का निर्देश दिया गया है। एवं सभी सील किए गए गांव में जरूरत के सामानों को पहुंचाने का काम पुलिस प्रशासन को ही दिया गया हैं बता दे कि दोनों कोरोना से संक्रमित व्यक्ति बहादुरपुर का ही निवासी है। उक्त बातें मेसकौर प्रखंड पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम एवं सीतामढ़ी थाना अध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया। वहीं प्रशासन को इस मुस्तैद देखा गया।
रजौली, नवादा से सनोज कुमार संगम की रिपोर्ट