बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
दिल्ली में 2 दिन पहले हुए अग्निकांड में बिहार के समस्तीपुर के 10 लाल ने अपनी जान गवा दी। बता दें कि समस्तीपुर जिले से सबसे अधिक जान गवाने वाले सिंघिया प्रखंड के हरपुर गांव के मजदूर थे। हरपुर गांव के एक घर के बाद एक घर में मातम सन्नाटा छाई हुई है। गांव में प्रवेश करने के बाद हर तरफ चीख-पुकार सुनने को एवं देखने को मिलता है।
दिल्ली अग्निकांड में अपने दो भाई की जान गवा कर इसी तरीके से खुद बचकर बिहार आए मोहम्मद शमशाद जिसकी आंखों में मौत का मंजर बयां कर रहा था और रो-रो कर कह रहा था इस तरीके से इस अग्निकांड में गरीब मजदूरों की जान गई मोहम्मद शमशाद अपने मुंह से बयां करते हुए फुट फुट कर रोने लगे वहां उपस्थित लोगों को सुनने के बाद रोंगटे खड़ा हो गया और वहां पर स्थित लोगों ने भी आपत्ति को सुनने के बाद रोने लगे ।सिंघिया प्रखंड के हरपुर गांव में आज भी मौत का मंजर दिख रहा है ।कई बच्चे हैं जिनक सर से पिता का साया हट गया है तो कई बूढ़े मां बाप अपने जवान बेटे को खो दिए हैं।