बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार को मिला 6 महीने का एक्सटेंशन, अगस्त 2020 तक बने रहेंगे चीफ सेक्रेट्री

0
421

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

बिहार के प्रशासनिक भवन से बड़ी खबर सामने आ रही है ।सूबे के मुख्य सचिव दीपक कुमार को 6 महीने का सेवा विस्तार मिल गया है। नीतीश कुमार की खास पसंद माने जाने वाले दीपक कुमार अब अगस्त 2020 तक बिहार के चीफ सेक्रेट्री बने रहेंगे। बिहार सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। हालांकि विभाग की ओर से अब तक इसकी अधिसूचना नहीं जारी की गई है।

दीपक कुमार को नीतीश कुमार की खास पसंद माना जाता है। मई 2019 में उन्हें राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया था। इससे पहले वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। 1984 बैच के आई ए एस अधिकारी दीपक कुमार को नीतीश के बेहद करीबी अधिकारियों में से एक माना जाता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here