बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
बिहार के प्रशासनिक भवन से बड़ी खबर सामने आ रही है ।सूबे के मुख्य सचिव दीपक कुमार को 6 महीने का सेवा विस्तार मिल गया है। नीतीश कुमार की खास पसंद माने जाने वाले दीपक कुमार अब अगस्त 2020 तक बिहार के चीफ सेक्रेट्री बने रहेंगे। बिहार सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। हालांकि विभाग की ओर से अब तक इसकी अधिसूचना नहीं जारी की गई है।
दीपक कुमार को नीतीश कुमार की खास पसंद माना जाता है। मई 2019 में उन्हें राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया था। इससे पहले वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। 1984 बैच के आई ए एस अधिकारी दीपक कुमार को नीतीश के बेहद करीबी अधिकारियों में से एक माना जाता है।