बिहार के 4 IAS असफर का प्रमोशन, सरकार ने जारी की अधिसूचना

0
524

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः

पटना : इस वक़्त एकबड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार के 4 IAS अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है।विभाग ने 2004 बैच के इन सीनियर अफसरों को प्रोन्नति दी है।

सामान्य प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक आईएएस पलका सहनी, आईएएस आर लक्ष्मण, आईएएस कुंदन कुमार और आईएएस अभय कुमार सिंह को प्रमोशन मिला है। प्रोन्नति प्राप्त ये सभी आईएएस अफसर फिलहाल केंद्रीय प्रतिनयुक्ति पर हैं।इन सभी को वेतनमान में प्रोफोर्मा प्रोन्नति प्रदान की गई है।

विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आईएएस पलका सहनी, आईएएस कुंदन कुमार और आईएएस अभय कुमार सिंह  को इस शर्त के साथ सचिव स्तर में प्रमोशन मिला है कि आगामी सत्र में स्थान मिलने पर आलोच्य प्रशिक्षण को पूरा कर लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here