बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
पटना: बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 6 जिलों में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर 6 डॉक्टरो को अतिरिक्त प्रभार दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने आदेश में कहा है की कार्य हित में इन सभी अधिकारियों को वित्तीय एवं प्रशासनिक प्रभार 30 जून 2020 तक या नियमित पदस्थापन होने तक अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है ।
जिन डॉक्टरों को अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है उनमें मनेश्वर पासवान को शिवहर का अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डॉ करमचंद को भागलपुर का अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।राजेंद्र कुमार राजेश को नालंदा के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह को शेखपुरा जिले का, डॉ चंद्र प्रसाद मंडल को अररिया का अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है और डॉ रमेश प्रसाद को जमुई अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है।