बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी ने बिहार सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने के लिए कमर कस ली है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश सरकार को घेरने के लिए राज्य स्तर पर ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की शुरुआत करने जा रहे हैं. आरजेडी करीब 2 महीने तक तेजस्वी यादव बिहार के कोने-कोने में जाकर युवाओं को मौजूदा सरकार की नाकामियों से वाकिफ कराएंगे।
पार्टी का मानना है कि बिहार में युवाओं की आबादी 60 फीसदी के करीब है और राज्य में व्याप्त बेरोजगारी आगामी चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है. जिसे देखते हुए ही पार्टी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत इन्हीं बेरोजगारों को ध्यान में रखकर करने का फैसला लिया है, ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की शुरुआत 23 फरवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में तेजस्वी की एक बड़ी जनसभा के बाद होगी, जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव एक जिले में कम से कम दो बार जाने की कोशिश करेंगे। रथ के दोनों तरफ तेजस्वी के साथ ही लालू यादव और राबड़ी देवी की बड़ी-बड़ी फोटो लगी हुई है. वैसे तो रथ पर बिहार में स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, बिजली, सिंचाई जैसे तमाम मुद्दों का जिक्र हुआ है लेकिन सबसे ज्यादा जोर ‘बेरोजगारी’ के मुद्दे पर ही है. इसीलिए रथ के चारों ओर ‘तेजस्वी के साथ लाएंगे बदलाव’, ‘हर बिहारी मांगे भागीदारी’, ‘हमें चाहिए नौकरी और न्याय’, ‘जाग उठा है युवा’ और ‘रोजगार हमारा हक’ जैसे नारे लिखे हुए हैं।
अभिजीत कुमार
गया जिला संवाददाता
एन० एस० सी० न्यूज़ चैनल