बिहार बोर्ड ने जारी किया STET का रिजल्ट, 3508 कैंडिडेट्स पास

0
290

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट।

पटना : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने STET का रिजल्ट जारी कर दिया है। शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता की परीक्षाफल घोषित की गई है। जिसमें कुल 6, 199 उम्मीदवारों में 3, 508 कैंडिडेट्स को सफलता मिली है।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि फिजिकल एजुकेशन और हेल्थ इंस्ट्रक्टर के परीक्षा का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.online पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी बुधवार से अपने परीक्षा परिणाम को देख सकते हैं। बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा पिछले साल दिसंबर में ली गई थी। इसके लिए पटना में 15 केंद्र बनाए गए थे। 100 अंकों के बहुवैकल्पिक प्रश्न होंगे तथा परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई थी। परीक्षा के बाद बोर्ड ने 27 दिसंबर को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने (BSEB) शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की  शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य प्रशिक्षक विषय पर  परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जारी की थी। अब परिणाम जारी कर दिया गया है।अभ्यर्थी BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here