बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 141 हुई।

0
198

बिहार में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या अब 141 हो गई है। बुधवार को 15 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से आठ पटना के हैं। राजधानी पटना के खाजपुरा में 6 कोरोना के मरीज मिले हैं। सुबह 30 और 57 साल की दो महिला और 62 साल के एक पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। पटना में संक्रमितों की संख्या 16 है। आपको बता दें कि भागलपुर के नवगछिया के 33, 40 और 46 साल के तीन पुरुष और 19 साल की एक युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक मरीज बांका जिले के अमरपुर के हैं। इनकी उम्र 45 साल है। नालंदा के बिहारशरीफ की 26 साल की महिला पॉजिटिव आई है। पूर्वी चंपारण में कोरोना का पहला मामला सामने आया है यहां के 25 साल के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक सूबे में 42 लोग अब तक कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी को हराकर घर लौट चुके हैं। बिहार में अभी फिलहाल 76 केस एक्टिव हैं। वहीं, यहां अब तक 11339 टेस्ट हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 2 लोगों की मौत कोरोना के कारण अब तक बिहार में हुई है।

अभिजीत कुमार
डिविजनल ब्यूरो चीफ
मगध प्रमंडल- गया, बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here