बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
बिहार भागलपुर जिला के तिलकामांझी मोहल्ला के लालबाग कॉलोनी में सोमवार सुबह महिला फिजियोथेरेपिस्ट प्रियंका प्रियदर्शनी 28 वर्षीय ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।कई महीनों से सांस में प्रॉब्लम चल रहा था। परिजनों ने पंखे से लटकता शव देखकर पुलिस को सूचना दी। तिलकामांझी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतका अविवाहित थी और 3 साल पहले पूर्णिया के मैक्स सेवन अस्पताल में बतौर फिजियोथेरेपिस्ट कार्यरत थी। बीमारी के कारण उसने जॉब छोड़ दिया था। प्रियंका के पिता आरके ठाकुर मुंगेर ग्रामीण बैंक में ब्रांच मैनेजर हैं।