बिहार में मिले कोरोना के 3 नए मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 28

0
421

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

पटना : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां कोरोना के 3 नए मरीज सामने आये हैं।सूबे में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या से प्रशासनिक मकहमे में खलबली मच गई है। 3 नए मरीज मिलने के साथ ही सूबे में यह आंकड़ा 28 पहुंच गया है। बिहार के अंदर अब तेजी से कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ही यह आंकड़ा बिहार में अब दोगुना हो गया है।

पटना IGIMS से तीन नए पॉजिटिव मामले सामने आने की पुष्टि हुई है।आईजीआईएमएस में सैंपल जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 3 मरीज बढ़ने के साथ ही यह आंकड़ा अब 28 हो गया है। इससे पहले गुरूवार को एक एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव सामने आई थी जिसके बाद स्थित और गंभीर हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक गया की एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी ।उसके पति की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने की बात कही जा रही है।देश भर में यह आंकड़ा अब तेजी से फ़ैल रहा है।कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या देशभर में लगातार बढ़ रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here