बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
लॉक डाउन की वजह से बिहार में मैट्रिक परीक्षा की कॉपी जांच पूरी तरह से प्रभावित हो गई है।एक बार फिर से अब 3 मई तक लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। लिहाजा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 का मूल्यांकन कार्य को 3 मई तक स्थगित कर दिया गया है।
इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और मूल्यांकन केंद्र निदेशक को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।
अपने आदेश में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए एहतियाती तौर पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 का मूल्यांकन कार्य 14 अप्रैल तक स्थगित किया गया था, जिसे अब 3 मई तक के लिए विस्तारित किया जाता है।