बिहार में रेलवे ट्रैक पर फसा ऑटो हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त।

0
398
 बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-

बिहार नवादा में दानापुर मंडल के किऊल-गया रेलखंड पर वारिसलीगंज और बाघीबरडीहा के बीच अनधिकृत रेल फाटक के पास ट्रेन और ऑटो की जोरदार भिड़त, ऑटो पूरी क्षतिग्रस्त हो गया।ऑटो वाले का जान बाल बाल बची।खबर की सूचना सुनते ही बचीवारिसलीगंज थाना के एसआई शिवशंकर ठाकुर घटनास्थल पर पहुंच कर रेल ट्रैक पर फंसे ऑटो को रेल ट्रैक से हटा कर ट्रेन को रवाना किया गया।शुक्रवार की सुबह 63317 अप किऊल-गया मेमू ट्रेन वारिसलीगंज से खुल कर गया जा रही थी।इसी दौरान, वारिसलीगंज स्टेशन के आगे मय मोड़ के पास अनधिकृत फाटक के पास लाइन पार कर रहा ऑटो पटरी पर फंस गया।उसी समय रेलवे ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी और कुछ दूरी तक घसीटते लेते गयी।ट्रेन आता देख कर ऑटो चालक वाहन से कूद कर भाग गया।घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद लगभग दो घंटे तक ट्रेन परिचालन ठप हो गया। घटना के बाद टीआईकेजीए के सुमन के अलावा आरपीएफ और जीआरपी घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया  गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here