बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
खबर पटना से सामने आ रही है जहां बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।भारी संख्या में इंजीनियर का तबादला किया गया है।जल संसाधन विभाग के 246 इंजीनियर का ट्रांसफर विभिन्न जिलों में किया गया है।तबादले की लिस्ट में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर शामिल हैं।
जल संसाधन विभाग की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक 149 सहायक अभियंता, 86 कार्यपालक अभियंता और 11 अधीक्षण अभियंता का तबादला विभिन्न जिलों में किया गया है।तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने का आदेश विभाग ने दिया है।इसके साथ ही नियंत्रित अफसरों को स्थानांतरित पदाधिकारियों के प्रभार का आदान-प्रदान सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
जल संसाधन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अभ्यावेदन के आधार पर जिन लोगों का तबादला किया गया है।बिहार सरकार की ओर से भत्ता नियमावली के तहत स्थानांतरण यात्रा भत्ता अनुमन्य नहीं होगा।