बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
बिहार राज्य शिक्षक संघ समन्वयक समिति प्रखंड इकाई शिवाजीनगर 17 फरवरी 2020 को तालाबंदी करेंगे। इनमें नियमित शिक्षकों का सहयोग रहेगा। बिहार राज्य शिक्षक संघ समन्वयक समिति प्रखंड इकाई शिवाजीनगर शिक्षक संघ की बैठक बीआरसी शिवाजी नगर के प्रांगण में गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक में समान काम समान वेतन को लेकर शिक्षक संघ के आवाहन पर आगामी 17 फरवरी से प्रखंड के सभी विद्यालयों में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया ।बैठक में निर्णय लिया गया कि ताला बंदी को सफल बनाने के लिए नियमित शिक्षक भी सहयोग देंगे ।बैठक में यह भी कहा गया कि यह एक बैठक ऐतिहासिक होगा तथा शिक्षकों का भविष्य बदल देगा। बैठक की अध्यक्षता राज्य प्रतिनिधि सदस्य नंदकिशोर यादव ने की। उन्होंने कहा सरकार की भावना ऐसी है कि बिना डराए कुछ भी होने वाली नहीं है। लड़ाई बड़ी और सबसे बरी वाली लड़ाई करने का समय आ गया है ।सरकार को भी चाहिए कि हमारी संख्या 400000 है एवं शिक्षकों के समान वेतन मान सरकारी सेवक की दर्जा ही हमारी मांगे हैं। मौके पर अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ,पवन कुमार सिंह ,नंदन राम, संतोष कुमार सिंह ,हीरालाल साह, मनोज कुमार सैनी ,पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह, मृत्युंजय कुमार राय, रामनाथ पंडित, राम कुमार मुखिया, प्रदीप कुमार, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राय ,मदन कुमार सिंह, कमल देव पासवान, संजीत कुमार शर्मा सहित शिक्षक संघ के दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।