बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय रोसरा में दायर की परिवादी।बता दें कि पिछले एक वर्ष से शौचालय निर्माण राशि के लिए ऑफिस का चक्कर काट रहे कृष्ण कुमार झा ने बताया कि पहले जियो टैग के नाम पर पैसा मांगा गया। रुपया नहीं देने पर शौचालय निर्माण का राशि को लटका दिया गया ।जिसको लेकर शिवाजीनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में कई बार आवेदन दिए ।उस आवेदन को दरकिनार करते गए। उसके बाद लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रोसड़ा में परिवाद दायर किए ।यहां से अपर समाहर्ता लोक शिकायत समस्तीपुर सम प्रथम अपीलीय प्राधिकार समस्तीपुर के कार्यालय में भेज दिया गया वहां से पुनः रोसड़ा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय मैं भेज दिया गया।