बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
बिहार माध्यमिक शिक्षा कार्यालय ने बेगूसराय जिले के हाईस्कूलों में कार्यरत्त 10 सहायक शिक्षको-शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है।बेगूसराय जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 7 मार्च को बिहार माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में प्रतिवेदन भेजकर आरोप लगाया था की ये शिक्षक बिहार विद्यालय परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 का उल्लंघन कर रहे हैं।साथ हीं छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
उक्त आरोप के बाद आज बिहार माध्यमिक शिक्षा कार्यालय ने उन शिक्षकों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया है।मुंगेर के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को इस मामले में संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया है उनमें शशि भूषण प्रसाद सिंह, कृष्ण मुरारी चौहान, नरेंद्र कुमार सिंह, किरण देवी, बहादुर सिंह, सुबोध कुमार, शकुंतला कुमारी, प्रभात कुमार शर्मा, रामरतन प्रसाद यादव और जनक किशोर मिश्रा शामिल हैं।