बिहिया में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, चार घायल।

0
422

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

(भोजपुर) बिहिया: आरा बक्सर हाईवे बिहिया थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, चार घायल, स्थिति चिंताजनक घायलों में दो की हालत गंभीर,। नजदीक के अस्पताल में कराया जा रहा था इलाज ।आरा सदर अस्पताल में किया गया रेफर।भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलौना-खरौनी के समीप घटी घटना।
सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि बक्सर मुख्य मार्ग पर बिहिया थाना क्षेत्र के बेलौना-खरौनी पुल के समीप गुरुवार की दोपहर स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। हादसे में स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त गया, जिसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसमें मिली जानकारी अनुसार घायलों में दो की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही थी, हालांकि घटनास्थल पर घंटों बिताने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस नहीं पहुंच सकी।जिसमें ग्रामीणों की सहयोग द्वारा स्कॉर्पियो में सवार लोगों को क्षतिग्रस्त स्कार्पियो से बाहर निकाल कर लोगों को इलाज हेतु आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया, तथा स्थिति चिंताजनक होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here