बिहार संवाददाता कुमारी राधा की रिपोर्ट :-
दिनांक –10/01/2020,शुक्रवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत डाइट, पूसा द्वारा बीआर सी, रोसरा में चल रहे माध्यमिक शिक्षकों के सेवाकालीन पांच दिवसीय गैर आवासीय हिंदी भाषा के प्रशिक्षण-सत्र का समापन हुआ।मुख्य प्रशिक्षक डॉ० प्रमोद झा,राजकुमारी तथा पूजा कुमारी ने पूरे प्रशिक्षण के दौरान विभागीय निर्देशों का पालन करते हुए भाषा- शिक्षकों के कौशल विकास की दृष्टि से तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण-अधिगम को सुगम बनाने के टिप्स शिक्षकों को बताया।मौके पर एचएम अमरनाथ झा, एचएम विजय प्रताप, एवं डायट, पूसा प्राचार्य शिवकुमार शर्मा सहित सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे।