यूपी के कौशाम्बी दौरे पर आए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले को एक पीड़ित परिवार ने कोखराज थाना क्षेत्र के इमामगंज के पास सड़क पर लेट कर रोक दिया। जिसके बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और उस पीड़ित की फरियाद सुनी। आरोप है कि बीजेपी नेत्री प्रतिभा कुशवाहा ने उसका 30 साल पुराने मकान पर बल पूर्वक अवैध कब्जा कर रखा है। जिसके बाद केशव मौर्य ने मौके का मुआयना भी किया और पीड़ित सुभाष यादव को न्याय का भरोसा दिलाया।