बेगूसराय के पन्हास आईटीआई ग्राउंड में जिलास्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू

0
486

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट।

बेगूसराय: शहर स्थित आईटीआई मैदान पन्हास में आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आज भव्य उद्घाटन एमएलसी रजनीश कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर डॉक्टर रंजन चौधरी रिवर वैली के निदेशक रामनंदन सिंह बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय सिंह वॉलीबॉल कोच अशोक चौधरी विश्वनाथ सिंह दंत चिकित्सक राजीव मुकेश प्रसाद राजीव कुमार सुनील सिंह उमेश सिंह अजीत सिंह कृष्णा सिंह उपस्थित थे। वक्ताओं ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है। इसलिए खेल की भी मानव जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है ।
उद्घाटन मैच में वनद्वार ने इनियार को हराया
उद्घाटन मुकाबला इनयार और बनद्वार के बीच खेला गया। जिसमें वन द्वार ने इन यार को 25 16 और 25_ 23 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाईl मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका में अनिल सिंह और कुंदन कुमार थे।मौके पर प्रवीर सिंह समीर सिंह चौहान गौरव सिंह राणा शिवनंदन सिंह प्रदीप क्षत्रिय मुकेश सिंह अमर कुमार कुंदन कुमार कैलाश कुमार के साथ दर्जनों लोगों ने टूर्नामेंट के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here