बेगूसराय के लाल चंदन का आया पार्थिव शरीर, गमगीन माहौल में अंतिम दर्शन को उमरा सैलाब

0
500

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

बेगूसराय : सोमवार के दोपहर उलाव हवाई अड्डा पर बेगूसराय के लाल चंदन का पार्थिव शरीर आते ही पूरे बेगूसराय में गमगीन माहौल छा गया, सुबह के लगभग 9 बजे से ही आदमियों का हुजूम हवाई अड्डा पर जुटना शुरू हो चुका था, जैसे ही सेना के हेलीकॉप्टर से चन्दन का पार्थिव शरीर वाहन से पैतृक गांव के तरफ चला सभी के आँखों से आँसू फफक उठे।

बताते चलें कि भगवानपुर थाना अंतर्गत बनवारीपुर गाँव के स्व कैलाश साह के पुत्र चन्दन बीएसएफ के जवान थे जो कि शनिवार के दिन दोपहर अपने ड्यूटी के दौरान ही हार्ट अटैक के कारण गिर पड़े थे, जबतक इनको अस्पताल ले जाया गया ये दुनिया को छोड़ चले थे, आपको बता दें उक्त सेना के जवान की मात्र दो साल पहले ही शादी हुई थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, इनको एक साल का बेटा भी है।

पार्थिव शरीर गाव पहुँचते ही अंतिम दर्शन के लिये लोगों का तांता लग गया। जसके बाद सम्माम के साथ इनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here