बेगूसराय: डिलीवरी होने जा रही 109 कार्टन विदेशी शराब पिकप सहित पहुँचा थाना

0
855

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः

बखरी : बेगूसराय जिला के बखरी थाना पुलिस को शराब का बड़ा खेप बरामद करने में सफलता हासिल हुआ है। शनिवार की अहले सुबह रात्रि में बखरी थाना क्षेत्र के बागवन में एक पिकअप गाड़ी में लदे 109 कार्टून शराब को पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने मीडिया को उक्त जानकारी दिया। बखरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात्रि बागवन गाँव के मदरसा के पास बखरी व नावकोठी थाना के संयुक्त छापामारी में शराब से लदा हुआ पिकप बरामद हुआ।
बरामद शराब के 109 कार्टूनों में RS एवं IB के 375 एम एल का 2616 बोतल है।जप्त शराब की कीमत लगभग 13 लाख रुपया बताया जा रहा है। पुलिस के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक पिकअप ड्राईवर पुलिस को आते देख अंधेरा का फायदा उठा भाग गया। शराब लदे पिकअप वैन नावकोठी क्षेत्र के समसा निवासी बोलबम कुमार का है जिसे बखरी पुलिस के द्वारा ज़ब्त कर लिया गया है। जब्त पिकअप वैन नंबर बीआर 09 जीए 8126 पर शराब लोड करके ऊपर से धान की भूसी डालकर डिलेवरी करने का प्लान था। शराब बरामदगी के इस मामले में पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर सहित पांच को नामजद अभियुक्त बनाकर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here