बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
बेगूसराय: में बढ़ते अपराध की दर को लेकर पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने की हर कोशिश में लगी हुई है।तीन युवक को अलग अलग जगह से हथियार के साथ हुई ।गिरफ्तारी तेघङा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग अलग जगहो पर छापेमारी कर कुल तीन युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे तेघङा डीएसपी आशीष आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा की आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर समकालीन अभियान के तहत करवाई हुई है।
पुलिस ने बताया नया नया उभर रहा था रंगबाज
13 नंबर रेलवे गुमती के पास नवचेरिया अपराधी हिमांशु कुमार को एक पिस्तौल और एक गोली के साथ गिरफ्तार किया। हिमांशु दनियालपुर का है, रंगदारी केस में अपराधी की तलाश पुलिस को कई दिनो से थी।वही स्टेशन रोड मे पुलिस ने छापेमारी कर दो युवक को एक पिस्तौल और दो गोली के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तार युवक की पहचान बजलपुरा निवासी कुन्दन सिंह और दीपक कुमार को एक पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार किया। दो पिस्तौल तीन गोली तीन मोबाइल पुलिस के हाथ लगा पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को गहन पूछताछ कर जेल भेज दिया ।पुलिस इस करवाई को अपनी बड़ी सफलता मान रही है।इस छापेमारी में थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार, सुमंत चौधरी, संजीत कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।