बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
बेगूसराय में होली के अवसर पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। जहाँ लाखो ओपी क्षेत्र के पुलिस ने होली पर बेचे जाने के लिए रखी गयी शराब की बरामदगी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरामद शराब लाखो ओपी क्षेत्र के शाहपुर गांव में ये बड़ी करवाई हुई है।
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो शाहपुर गांव के एक गड्ढे से बड़ी मात्रा में शराब का खेप बरामद किया है।बोतल की गिनती अभी नही हो पाई है। पुलिस अभी और जगह भी दबिश बनाई हुई है। होली के मौके पर शराब की बरामदगी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गया है। शराब माफियाओं में हड़कम्प छा गया है।