Home बिहार बेगूसराय:-भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने”कोरोना वारियर्स” को किया सम्मानित।

बेगूसराय:-भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने”कोरोना वारियर्स” को किया सम्मानित।

0
472

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रूपेश गौतम की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने “कोरोना वॉरियर्स” को सम्मानित करते हुए उनके अदम्य साहस एवं संपूर्ण समर्पण के प्रति आभार व्यक्त किया।मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि आज जब संपूर्ण राष्ट्र घरों में कैद है तो ऐसे हालात में अपने दृढ़निश्चयी भाव से संक्रमण को रोकने हेतु अथवा इस संक्रमण के काल में आम जनमानस तक मूलभूत आवश्यकताओं की वस्तुओं को सुगमता से उपलब्ध कराने वाले यह वीर जवान निश्चित तौर पर प्रशंसनीय एवं वंदनीय हैं। आज जब लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं सरकार लोगों से घरों में रहकर संक्रमण के चैनन को तोड़ने की अपील कर रही है तो ऐसे वातावरण में अपनी जान की परवाह किए बिना “नर सेवा नारायण सेवा” को धेय्य मानकर पुलिस प्रशासन के लोग, डॉक्टर्स, एलपीजी सिलेंडर वितरक,सफाई कर्मचारी निरंतर आम लोगों की जीवनशैली को सुगम बनाने हेतु आतुर है तो उनकी सराहना एवं उनके प्रति आदर का भाव सहज है।आज उसी कड़ी में जब हमने इन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने का काम किया है तो ना केवल हमारे मन में एक सुखद अनुभूति का प्रस्फुटन हुआ है बल्कि घर बैठे लोगों ने भी इसकी सराहना करते हुए इन्हें प्रशंसनीय एवं पूजनीय बताकर इनके प्रति स्नेह परिलाक्षित किया है।

मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने कहा कि जो लोग इस विकट विपदा की घड़ी में राष्ट्र के संरक्षण हेतु अपना सर्वस्व बलिदान कर अपने घर परिवार एवं स्वजनों की चिंता किए बगैर संपूर्ण राष्ट्र को अपना परिवार मानकर निरंतर सेवा में लगे हुए हैं उन लोगों के प्रति मन में श्रद्धा का भाव स्वतः प्रस्फुटित होता है एवं श्रद्धा से सर स्वयं ही झुक जाते हैं।ट्रैफिक नियंत्रण में लगे प्रशासन के लोगों ने एवं हर गली मोहल्ले तक जाकर शहर की स्वच्छता को बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत करने वाले सफाई कर्मचारियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके साथ सद्भाव पूर्ण व्यवहार करें एवं इस विकट परिस्थिति में उनके किए कार्यों की सराहना करते हुए उनका सहयोग भी करें।पूर्ण बंदी का यह समय क्षणिक रूप से हमारे जीवन शैली को अस्त-व्यस्त कर रहा है परंतु इन्हीं “कोरोना वॉरियर्स” के सफलतम प्रयासों से यह समय बीत जाएगा एवं हम सब पूर्ववत जीवन यापन करने लगेंगे।उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन का पालन करें एवं अपने आस-पड़ोस में गंदगी ना फैलाएं जिससे ना केवल आपका परिवार सुरक्षित रहेगा बल्कि यह पूरा समाज सुरक्षित रहेगा। आपकी नैतिक जिम्मेदारियों का वहन राष्ट्र को इस घोर विपदा के संकट से उबारने में मां की भूमिका का निर्वाह करेगा।इस मौके पर जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पु,जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती,नगर मंडल अध्यक्ष रूपेश गौतम,मिर्तुंजय कुमार वीरेश,राजेश रस,निरंजन सिंह,प्रदीप कुमार,निक्कू कुमार मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here