बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट।
बेगूसराय।: बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है।आए दिन हत्या, लूट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला बेगूसराय का है, जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर चतुर्भुज की है।
बीती रात अपराधियों ने युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।मृतक मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदीरी राम नगर निवासी नगीना सिंह का बेटा राजीव कुमार था। मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि बेगूसराय में लगातार मर्डर की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।पिछले 7 दिनों में अपराधियों ने 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है और पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पाई है।