बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
चेरियाबरियारपुर:-थाना क्षेत्र अंतर्गत खांजहांपुर पंचायत के करोर गांव में अपराधियों द्वारा रंगदारी की मांग को लेकर गोलीबारी की घटना अंजाम दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।जानकारी अनुसार पीड़ित परिवार के घर लगातार तीसरी बार गोली की घटना घटी है।वहीं मामले में पीड़ित स्वर्गीय नारायण साह के पुत्र दिनेश साह ने थाने में आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा के लिए न्याय की गुहार लगाई है।आवेदन अनुसार बुधवार की रात्रि लगभग साढ़े दस बजे घर पर धावा बोलते हुए दो की संख्या में अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीबारी करने की बात कही गई है।बताया जाता है कि उक्त वारदात की पुष्टि घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे कैद है।पीड़ित दिनेश के अनुसार पहली बार घर पर धावा बोलते हुए अपराधियों ने 22 जुलाई 2019 को गोली चलाई थी।उसके बाद पुनः अपराधियों के द्वारा 21 दिसम्बर 2019 को दूसरी बार गोली चलाई गई थी।जिसे पीड़ित ने तबज्जोह नहीं दिया था.वहीं 09 जनवरी 2020 को पीड़ित के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया।जिसमे अपराधियों द्वारा पांच लाख रुपये रंगदारी टैक्स की मांग की गई थी।जिससे पीड़ित दिनेश ने ग्रामीणों को अवगत कराते हुए घर बैठ गया।लेकिन अपराधी पुनः 11 जनवरी को रुपये की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी.तो पीड़ित ने थाना मे आवेदन देकर घटना की सूचना दर्ज कराई थी।इस बीच पुलिस की गतिविधि से अपराधी शांत होकर बैठ गए थे लेकिन समय के साथ दिनेश को धमकाने के लिए अपराधियों ने घर पर चढ़कर गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के समक्ष चुनौती पेश कर दी है।उक्त बाबत थानाध्यक्ष पल्लव ने बताया कि आवेदन मिला है।जांच के उपरांत कारवाई की जाएगी।