बेवजह पुलिस बल ने पूर्व मुख्य पार्षद को किया गाली गलौज एवं दुर्व्यवहार।

0
700

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-

जिला- समस्तीपुर, थाना -रोसरा के मुहल्ला -महावीर स्थान, वार्ड नंबर 14 कि नगर पंचायत रोसरा के पूर्व मुख्य पार्षद रेनू देवी(पति- अरविंद कुमार साहनी) ने पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष महोदय को आवेदन लिखा। रेनू देवी का कहना है कि रोसरा थाना के टाइगर पुलिस बल के द्वारा बेवजह मुझे और मेरे पुत्र के साथ गाली गलौज एवं दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने बताया कि कल 26/03/ 2020 दिन- गुरुवार रात्रि समय लगभग 9:00 में मैं अपने घर में थी। मेरा पुत्र घर में टीवी देख रहा था। घर के बाहर हल्ला सुनकर मेरे पुत्र ने घर का दरवाजा खोला तो बाहर में खड़े रोसरा थाना के टाइगर पुलिस बल बेवजह गाली देते हुए मारने के लिए डंडा उठाया। शोरगुल सुनकर मैं भी घर के दरवाजे पर गई तो टाइगर पुलिस बल मेरे साथ बेवजह गाली गलौज एवं दुर्व्यवहार किया। ज्यादा शोरगुल होने के कारण पास के पड़ोस के बहुत से लोग जुट गए। जिससे समाज में मेरी प्रतिष्ठा धूमिल हो गई अतः वे पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष महोदय को निवेदन किया की टाइगर पुलिस बल के विरुद्ध अभिलंब उचित कानूनी करवाई किया जाए। यदि दोषियों के विरुद्ध अभिलंब कार्रवाई नहीं की गई तो 10 दिन में मैं अपने परिवार के साथ सिनेमा चौक आत्मदाह कर लूंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here