*बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण* आज दिनांक 18-02-20 से प्रचलित हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं सुचारू रूप से संचालित कराने हेतु सम्पूर्ण जनपद में बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है । साथ ही सचल दल को भी तैनात किया गया है । जिलाधिकारी महोदया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षा को निष्पक्षता व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक संसाधनों व व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । चीफ़ बीयूरो अरुण मिश्र