*बोलेरो और बाइक की टक्कर बाइक सवार की मौत*
कानपुर साढ थाना क्षेत्र भीतरगांव चौकी के अन्तर्गत खदरी गांव के समीप मार्ग दुघर्टना मे बोलेरो और बाइक की टक्कर से बाइक युवक अजय कुमार कुरील 20वर्ष पुत्र स्वगीर्य सन्तोष कुमार कुरील की मौके पर मौत हो गई।
अजय कुमार धरमपुर मे खाना देकर वापस आ रहा था।
तभी तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो टक्कर हो गई बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया।
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बोलेरो फतेहपुर नरैचा की बताई गई जिसका नम्बर UP71AM7374 है
बाइक का नम्बर
UP78DV2445 है
*कानपूर से संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट*