*बोलेरो की जोरदार टक्कर से स्कूटी सवार दो युवतियाँ घायल, कानपुर जिला अस्पताल रेफर*
घाटमपुर से घर से वापस लौट रही स्कूटी सवार दो युवतियां नवेड़ी गांव के पास बोलेरो कि टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गईं.स्थानीय लोगो ने दोनों घायलों को निजी वाहन से सीएचसी घाटमपुर भेजा. जहां से उन्हें जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार जिला फतेहपुर के चांदपुर थानां क्षेत्र के पारा धनई गांव की रश्मि देवी अपनी भांजी शमा देवी जो कि घाटमपुर सीएचसी में एएनएम है. निवासी मूसानगर थानां क्षेत्र के ख़िरीयनपुर गांव के साथ स्कूटी से घाटमपुर आई थी. जहां से वो वापस अपने घर लौट रही थी कि नवेड़ी गांव के पास एक बोलेरो ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें इलाज हेतु सीएचसी घाटमपुर भेजा गया. जहां से दोनों को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया।. कानपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट
![]()