ब्रेकिंग न्यूज़
जिला फिरोजाबाद
स्लग:- कच्ची गलियों के निर्माण के लिए न्यू अंबेडकर नगर की जनता बैठी भूख हड़ताल पर ।
एंकर:- फिरोजाबाद नगर निगम क्षेत्र के न्यू अंबेडकर नगर की जनता इसलिए भूख हड़ताल पर बैठ गई क्योंकि वार्ड के अंदर तमाम कच्ची गलियां हैं तमाम अव्यवस्थाएं हैं लाइट नहीं लगी खंबे नहीं लगे जिससे क्षुब्ध होकर न्यू अंबेडकर नगर की समस्त जनता धरने पर बैठ गई मौके पर नगर निगम की महापौर नूतन राठौर स्थानीय पार्षद संग पहुंची जिन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया तथा आगामी कार्य योजना से भी अवगत कराया जिसके बाद खुशी खुशी महिलाएं संग सभी ने धरने को समाप्त कर दिया ।
वीओ:- दरअसल पूरा मामला नगर निगम के वार्ड नंबर 29 न्यू अंबेडकर नगर का है जहां पर आज भी कच्ची गलियां मौजूद है अव्यवस्थाओं का अंबार है जिसको लेकर स्थानीय निवासी भूख हड़ताल पर बैठ गए तथा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि क्षेत्र के पार्षद गेंदालाल राठौर क्षेत्र में कभी आते नहीं है समस्याओं को देखते नहीं हैं जिसके बाद मौके पर नगर निगम की मेयर नूतन राठौर पहुंची जिन्होंने महिलाओं एवं मौजूद सभी जन समुदाय से संवाद स्थापित करते हुए क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा आश्वस्त किया आगामी 2 से 3 माह में सभी जगह निर्माण कार्य शुरू होंगे तथा फिलहाल में कुछ कार्य, कार्ययोजना में शामिल हैं जिनको 19 तारीख तक शुरू कर दिया जाएगा जिसके बाद क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई तथा मौके पर ही मेयर ने तत्काल प्रभाव से अधिकारियों से बात करके कहा कि तुरंत उक्त क्षेत्र में पांच लाइटें लगाई जाएं उक्त के संदर्भ में सभी क्षेत्रवासियों के नंबर सीधे तौर पर अधिकारियों को भेजे जिसके बाद भूख हड़ताल समाप्त करते हुए क्षेत्रवासियों ने मेयर नूतन राठौर की जय जयकार की इस दौरान हमने बात की धरने पर बैठी महिलाओं से, हमने बात की इस धरने के आयोजक तथा हमने बात की महापौर नूतन राठौर से क्या कुछ कहना था सभी का आप स्वयं सुनिए और देखिए हमारी इस खास रिपोर्ट में।
नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ संजय शर्मा फिरोजाबाद