* ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद*
*रविवार को लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में होता रहा इजाफा, शतक से महज 4 कदम दूर फ़िरोज़ाबाद ।*
*कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों का आंकड़ा पहुँचा शतक के करीब, संख्या पहुँचीं 96 ।*
*एक साथ 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़े, अब संख्या 79 से बढ़कर हुई 96 ।*
*फ़िरोज़ाबाद में रविवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस और आये सामने ।*
*कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 96 पर जिसमें से 8 मरीज कोरोना से जंग जीतकर हो चुके डिस्चार्ज ।वहीं एक मरीज की हो चुकी है अब तक मौत वहीं एक मरीज को कल आगरा रैफर किया गया था ।*
*फ़िरोज़ाबाद में एक्टिव केस की संख्या हुई 87, वहीं सौ शैय्या अस्पताल में कार्यरत 19 कर्मचारियों की रिपोर्ट आई है नेगेटिव ।*
*जिन 17 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वे संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं ।*
*17 नए मरीजों में से छह लोग एक संक्रमित युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।*
*ये सभी इंदिरा नगर क्षेत्र के हैं। महापौर के कैंप कार्यालय पर काम करने वाला जो कर्मचारी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाया गया था। ये सभी कर्मचारी के परिवार से जुडे़ बताए गए हैं।*
*जिसकी पुष्टि ज़िलाधिकारी चंद्रविजय सिंह द्वारा की गई है ।*
* नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ संजय शर्मा फिरोजाबाद शर्मा