यमुनापार के कोतवाली क्षेत्र में अरेल इलाके में मंगलवार को यजमानी के विवाद में तीर्थ पुरोहित बबुआ तिवारी को गोली मारकर हत्या कर दी गई , बबुआ के एक और साथी लव-कुश को भी गोली लगी है, जिसे स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मौके पर पुलिस पहुंची है और अपराधियों की तलाश कर रही है, इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अरेल इलाके में रहने वाले बबुआ तिवारी का दूसरे तीर्थ पुरोहितों से विवाद चल रहा था, उसे विवाद में मंगलवार को फिर से कहासुनी हो गई।
सच्चा बाबा आश्रम पर विवाद बढ़ने से दूसरे पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, गोली लगने से बबुआ को मौके पर ही मौत हो गई और उसके साथी लव कुश को भी गोली लग गई और वह घायल हो गया, कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया ,जहां अस्पताल में बबुआ को मृत घोषित कर दिया और लव कुश का इलाज चल रहा है, उधर घटना को लेकर अरेल गांव में हंगामा मचा हुआ है, पुलिस नाराज लोगों को शांत करने की कोशिश कर रही है और उधर अपराधियों की तलाश जारी है ।
।। प्रयागराज से कमल शुक्ला (ब्यूरो चीफ) की रिपोर्ट NAC न्यूज़ ।।