काफी दिनों से दुकानदार लोग इधर-उधर दुकान लगाते रहे हैं इसी सब को देखते हुए अतिक्रमण को हटाया गया और जगह को चिन्हित किया गया नहीं तो काफी जाम की समस्या बनी रहती है और आए दिन दुर्घटना भी होती है ।
प्रयागराज के फाफामऊ क्षेत्रांतर्गत फाफामऊ गंगा ब्रिज मार्ग पर Dr. Rakesh Singh, IPS द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण हटवाया गया एवं चिन्हित जगह पर दुकान लगवाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
।। प्रयागराज से राजेश शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ गंगापार ।।