प्रयागराज के होलागढ़ के पास पटेल नगर चौराहे पर एक युवक के ऊपर मिक्चर मशीन चढ़ने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि निवासी राजापुर चौबारा का रहने वाला है आज सुबह कुछ कार्य करने के लिए पटेल नगर चौराहे पर गया था और अचानक उसका पैर फिसला और वह मशीन के नीचे आ गिरा जिसके नीचे आ जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई मौके पर एंबुलेंस बुलाया गया और उसको नजदीक हॉस्पिटल में भेजा गया ।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
मृतक का नाम
रमेश कुमार उर्फ बच्चा हरिजन पुत्र स्वर्गीय सुंदरलाल उम्र 40 वर्ष मृतक के चार पुत्रियां हैं प्रिया अनामिका शिवानी लाडली निवासी गुलकइया पुर चौबारा थाना होलागढ़ प्रयागराज ।
।। प्रयागराज से राजेश शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ गंगापार ।।