वाराणसी में महमूरगंज चौकी के अंतरगत रानीपुर में दाहेज पैसे को लेकर पति पत्नी का झगडा हुआ था 3 व 4 साल से लगतार झगड़ा करते चले आ रहे हैं ।
और कल दिनाक 24/06/2022को को पति ने अपनी पत्नी बिन्दु देवी को दहेज को लेकर पुरा परिवार मिल्कर बिंदु जी को हत्या कर दिया ।
और इसकी सुचना लड़की के नैहर मैं माता पिता को सूचना मिला तुम्हारी लड़की को तुम्हारा दामाद ने हत्या कर दी और लड़की के माता-पिता ने तत्काल महमूरगंज चौकी प्रति एक प्रार्थना पत्र देकर तुरंत सुचना दी सुचना देने के बाद लड़की को माता-पिता को उच्च न्यान नहीं मिल रहा है ।
चौकी द्वारा विपाक्षी से मिली जूली भगत है लड़की का मेडिकल रिपोर्ट चौकी द्वारा नहीं मिल रहा है और लड़की के माता-पिता महमूरगंज चौकी पर गए और चौकी वाली लड़की के माता-पिता को उल्टी सीधी बाते करने लगे और यहां से चले जाओ एक बार एक हफ्ते के बाद आना तब आपकी लड़की का रिपोर्ट देंगे एफ आई आर करुंगा बराबर पुलिस चौकी द्वार लड़की की माता पिता को बराबर धामकी मिल रही है हम F I R नहीं करुंगा जो भी करना हो कर लो ।
।। अरविंद कुमार की रिपोर्ट NAC न्यूज़ ।।