ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में दो और कोरोना पॉजीटिव पाए गए कुल संख्या 16 हुई
यूपी के फिरोजाबाद में टूंडला कस्बे के प्रतापपुर गांव में 2 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस.के. दीक्षित ने की है। दरअसल प्रताप पुर गांव में रहने वाला 55 वर्षीय एक शख्स आगरा में पारस हॉस्पिटल में नौकरी करता था। वहीं से वह कोरोना पोजिटिव 9 अप्रैल को हुआ था। ये शक्श 2 अप्रैल को अपने गांव प्रतापपुर में आया था जहां बो अपने परिवार के संपर्क में आया था। प्रशासन ने जब इसके संपर्क आये लोगो का स्वेब टेस्ट कराया तो 4 को पॉजिटिव आया, इन सबको फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कॉलेज एत्मादपुर भेज दिया है । लेकिन आज इसी गांव के 2 और कि रिपोर्ट पोसिटिव आई है अब उस गांव के ही 7 कोरोना पॉजिटिव है इस तरह से फिरोजाबाद जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 16 हो गई है। जिला प्रशासन ने प्रतापपुर गांव को पूरी तरह से सील कर दिया है ।
विजुअल है।
गांव के शॉट्स, गांव के बाहर खड़ी पुलिस, सूनी पड़ी सड़कें,
नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ संजय शर्मा फिरोजाबाद
